जुआ खेलते पकडे गये 3 जुआडी से 2 लाख 45 हजार रुपये जप्त
सायबर सेल व थाना चकरभाठा के सयुक्त टीम ने की कार्यवाही
पकडे गये 3 जुआडी से 2 लाख 45 हजार रुपये जप्त
बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारुल माथुर के द्वारा जिले मे अवैध रुप से जुआ सट्टा पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी दौरान को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग आर्शीवाद वेली भीमनानी के आंगन मे जुआ खेल रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया दिये गये निर्देश मे सायबर सेल व थाना चकरभाठा की सयुक्त टीन के साथ रेड कार्यवाही हेतु मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर 03 जुवाडियान रुपये पैसा का दावं लगाकर हारजीत का 52 पत्ती ताश से 1. भुनेश्वर उर्फ मुन्ना गोयल पिता ए.पी.गोयल उम्र 43 साल निवासी राजीवगांधी कुम्हारपारा थाना सिविल लाईन 2. राजू खान पिता अब्दुल खान उम्र 38 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन 3. दीपू उर्फ संजू मानिकपुरी पिता सखन दास मानिकपुरी उम्र 31 साल निवासी निपनिया थाना हिर्री जुआ खेलते मिले उक्त तीनो व्यक्ति के कब्जे से 2 लाख 45 हजार रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।