बिलासपुर- पूर्व दो दिन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत कई लोगो कोरोना पॉजिटिव मिले है पूर्व मंत्री से खुद ये जानकारी सार्वजनिक करी है। इधर शहर के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले है ,इधर जिला प्रशासन ने भी नए वर्ष के साथ खेल कूद अलावा सभी कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल केक पालन के कड़े निर्देश दिए है ,जिला प्रशासन ने नए साल के लिए पंडाल लगाने पर रोक लगाई है ,लोगो के आने जाने का रिकॉर्ड और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया है ,बिलासपुर में मरीजों की संख्या शुक्रवार को31 पहुंच गई है ये संख्या सौ के आसपास पहुंच सकती है। प्रशासन के निर्देश के साथ कई आयोजन अभी से निरस्त होने लगे है ।प्रशासन ने प्रगति पार्क, सहित कुछ इलाकों को कंटेम्नेट जॉन घोषित किया है। जिला प्रशासन ने एलर्टके साथ वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है।अभी घर घर वैक्सीन शुरू होना है कब शुरू होगा ये नही पता ,लेकिन जिला अस्पताल।में।वैक्सीन लगाने की व्यवस्था है।