कलेक्टर साराँश मित्तर के निर्देश पर अबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई,11 लाख से ज्यादा की शराब जप्त,

बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के सहयोग तथा उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध आसवन धारण विकय तथा परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में ग्राम सोनबंधा एवं लमकेना में आबकारी एवं पुलिस दल द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कुल 488 लीटर महुआ मदिरा तथा 8900 कि.ग्रा . महुआ लहान जप्त किया गया है जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 135140 / – रू . तथा लहान का बाजार मूल्य 979000 / – रू . कुल 1114140 / – रू . आंकलन किया गया। प्रकरणों में आरोपी सीता बाई / दुरपति मरकाम / श्यामकली सहीस निवासी लमकेना तथा शिवदास अनंत / अगसिया बाई सोनवानी निवासी सोनबंधा कुल 05 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 34 के तहत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है , उपायुक्त आबकारी के निर्देश पर अवैध हाथ भट्टी निर्मित महुआ मदिरा के निर्माताओं तथा अधिक मात्रा में संग्रहण करने वालों के रही है । बारे में जानकारी जुटाकर गहन विवेचना की आबकारी उपलंभन दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.के.द्विवेदी , कल्पना राठौर , आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय , आनंद कुमार वर्मा , रमेश कुमार दुबे , आबकारी मुख्य आरक्षक गौरीशंकर मिश्रा , नेतराम बंजारें , रामसनेही यादव , राजकुमार कुर्रे , राधेगोविंद पाण्डेय , कमलेश दुबे , श्रीमती स्नेहलता चर्तुवेदी , आबकारी आरक्षक मो . अनवर मेमन , नवनीत पाण्डेय तुलेश्वर राठौर , मूलचंद कौशिक , राजेश्वर ठाकुर , संजय गुप्ता , मुकेश शर्मा , गणेश चेलकर , देवदत्त जायसवाल , उपेन्द्र कुमार श्री शुभम रजक / पुलिस विभाग बिलासपुर की महिला आरक्षक हेमलता साहू , हेमलता उरांव , पूर्णिमा साहू , कुसुमलता , गीतादास मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह…
Cresta Posts Box by CP