चार ग्राम पंचायतों को चालिस लाख का तोहफा… अंकित समेत कांग्रेस नेताओं ने किया भूमिपूजन.. कहा.विकास कार्यों में नहीं आएगी रूपयों की कमी..

बिलासपुर -:- जिला पंचायत क्षेत्र के चार अलग अलग ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सभापति और स्थानीय जनप्रतिनिधिय़ों ने चालिस लाख रूपयों से अधिक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा कि प्रदेश सरकार का मूल मंत्र समग्र विकास है। इस मंत्र को अंतिम छोर तक पहुंचाना है। गांव और गरीबों की खुशहाली में ही प्रदेश की खुशहाली है।

             जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने चालिस लाख रूपयों से ग्राम पंचायत महमंद,धूमा, मानिकपुर और ढेंका में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया निर्माण कार्य शुरू होने से पहले जिला पंचायत सभापति ने वैदिक मंत्रों के बीच विधि विधान से निर्माण कार्य का श्री गणेश किया,अलग अलग ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद अंकित गौरहा ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।

                      अंकित गौरहा ने बताया कि ग्राम महमंद में जनता की मांग पर नाली,पचरी,मुक्तिधाम समेत अन्य विकास कार्यों पर 11 लाख रूपये खर्च किया जाएगा। ग्राम पंचायत धूमा में नाली, पचरी,मुक्तिधाम निर्माण पर 11 लाख रूपए खर्च होंगे। ग्राम पंचायत मानिकपुर में पचरी और मुक्तिधाम समेत अन्य कार्य के लिए शासन के निर्देश पर 6 लाख रूपयों के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया है। इसके अलावा राम पंचायत ढेंका में भी 6 लाख रूपए खर्च कर पचरी और मुक्तिधाम बनाया जाएगा।

              मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हम सभी का लक्ष्य है इसके लिए अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी सजग और जागरूक रहने की जरूरत है।

मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय और संतोष दुबे ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार की प्रथम प्राथमिकता में गांव गरीब और किसान है और चारो ग्राम पंचायतों में अलग अलग निर्माण कार्यों के लिए राज्य शासन ने चालीस लाख रुपए दिए हैं।शासन का स्पष्ट निर्देश है कि विकास और निर्माण के लिए धनराशि की कमी नहीं होगी।

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

             अंकित गौरहा समेत जनप्रतिनिधियों ने महमंद में एनसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और साथ ही युवाओं के लिए व्यायामशाला का भी उद्घाटन किया।

                                  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य नारद रजक जी,महमंद सरपंच अनिल निषाद,धूमा सरपंच मोतीलाल कुर्रे,ढेंका सरपंच दिनेश मौर्या,मानिकपुर सरपंच ताराचंद देवांगन,राजेंद्र वर्मा,भुनेश धीरज,जित्तू सिंह ठाकुर, अभिषेक साहू व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-नारायणपुर एसपी ने असली सांताक्लाज की भूमिका निभाई है दो…
Cresta Posts Box by CP