बिलासपुर- बीजेपी के पूर्व महापौर किशोर राय ने पार्टी का आदेश मानने से इंकार कर दिया पार्टी की ओर से उनको संजय गांधी वार्ड से चुनाव नलड़ने के लिये कहा गया लेकिन पूर्व महापौर किशोर राय हिम्मत नही जुटा पाए 35 हजार से जितने वाले किशोर राय विपरीत परिस्थिति में पार्टी के साथ खड़े नही हुए जबकि ऐसे समय मे पूर्व महापौर किशोर रॉय को आगे आ कर चुनाव लड़ने की दावेदारी करना था ।लेकिन पार्टी के कहने पर भी रणछोर हो गए । पूर्व मंन्त्री किभी मंशा थी कि पूर्व महापौर शेख गप्फार के वार्ड से लड़े और पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के रूप में सामने आए।इधर पूर्व महापौर किशोर रॉय ल कहना है कि मनीष अग्रवाल ने चुनाव लड़ने नही दिया ,वो चुनाव लड़ना चाहते है ,इधर प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि अगर पूर्व महापौर चुनाव लड़ना चाहते है तो उनको टिकट दिया जाएगा।

