बिलासपुर. मंहगाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तिफरा यदुनंदन नगर स्थित सभा में मोदी सरकार को थूक कर चाटने वाली सरकार कहा है। महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार आम गरीब आदमी को लूट रही है उनके जेब में डाका डाल रही और गरीबों से लूटकर उद्योगपतियों को बांट रही है आज देश में तीन कृषि कानून को वापस लेकर मोदी सरकार की थूककर चाटने की नौबत आ गई है। पीसीसी चीफ ने कहा कि अन्न दाता के साथ अन्याय करने वाले का यही हश्र होगा मैं मांग करता हूं जो अन्न दाता इस आंदोलन में मारे गए हैं उनके परिवार को नौकरी और मुआवजा दिया जाए। सौ रुपये में पेट्रोल और दो सौ रुपए सरसों तेल बेचने वाली केंद्र ने सरकार ने एक हजार रुपए से ज्यादा रसोई गैस की कीमत बढ़ा दिया है। मोदी जी ने सौ और दो सौ रुपए का नोट इसलिए छपवाया कि सौ रुपए में पेट्रोल और दो सौ रुपए में सरसों मिले। आज अन्न दाता की हालत खराब है। डीजल के कारण धान कटाई करने वाले किसानों को दो हजार से तीन हजार देना पड़ रहा है कांग्रेस सरकार में अठारह सौ से दो हजार में किसानों का काम हो जाता था। महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान में निकले प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सह सचिव प्रभारी , पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव प्रमोद नायक जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, विजय पाण्डेय विजय केशरवानी , पीसीसी महामंत्री अर्जुन तिवारी, अभयनाराण राय ,राजेन्द्र शुक्ला, सियाराम , शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ,अम्बालिका साहू सहित अन्य उपस्थित थे। तिफरा से पहले सिरगिट्टी इसके बाद मस्तुरी में सभा का आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर गर्मजोशी से साथ स्वागत किया।
तिफरा की सभा में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पता नही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल इतना क्यो बरसे उनको बहुत बुरा भला कहा धरमलाल की बीजेपी की सरकार झूठ बोलने वाली सरकार लोगों के जेब में डाका डालने वाली सरकार इनकी कथनी और करनी में अंतर रहता है झूठ बोलकर जीतने आपके विधायक के क्षेत्र में सडक़ तक नहीं है हर सडक़ में बड़े बड़े बोल्डर है। अबकी बार अगर आपका झूठ बोलने वाला विधायक और नेता प्रतिपक्ष और जिनकी १५ साल सरकार रही उनसे पूछना जिनकी अभी केंद्र में भी सरकार है उनसे पूछना कि ये सौ और दो सौ का नोट क्यों छपवाए।
तिफरा की सभा में पीसीसी अध्यक्ष ने भूपेश सरकार की योजना और कहा कि भूपेश सरकार हमेशा से किसान महिलाओं और हर वर्ग के साथ है। मोदी सरकार ने दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था कि उसमें फेल हो गया है जबकि भूपेश सरकार ने शिक्षा कर्मी,प्रोफेसर, पुलिस ,बिजली विभाग में हजारों युवाओं के लिए नौकरी निकाली है। जिससे छग के युवा पढ़े लिखे बेरोजगार जो मोदी के कारण पकौड़ा और गुपचुप बेंच रहे हैं एेसे युवाओं को लाभ मिलेगा। हमारी सरकार आने वाले समय में। किसान और युवाओं के साथ महिलाआें को लेकर योजनाओं पर काम कर रही है जिसका जल्द लाभ मिलेगी।