बिलासपुर,थाना सकरी के ग्राम जोकि में सुरेश कुमार मिश्रा पिता पंचराम मिश्रा उम्र 62 वर्ष निवासी अयोध्या नगर रिंग रोड 2 बिलासपुर द्वारा अपनी बहन के फार्म हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है मृतक के कब्जे से दो पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें एक पत्र में अपनी सस्पेंशन से बहाली को लेकर लिखा गया है तथा दूसरा स्वयं को बेगुनाह बताते हुए एक कोटवार एवं एक अन्य व्यक्ति का नाम अंकित किया गया है उक्त संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, विशाखापत्तनम भारत माला में लंबे समय से गड़बड़ी चल रही थी सब मिल बाट कर खा रहे थे , इसमें भाजपा नेताओ के भी नाम हैं, ईओडब्ल्यू के केश दर्ज करने के बाद लागतार खुलासा हो रहा है। इस केश में ये पहला सुसाइड है। फॉर्म हाउस भी जांच के दायरे में आ गया है , क्या पटवारी ने ही अपनी बहन के नाम से फॉर्म हाउस लिया था , पुलिस इस दिशा में भी जांच करेगी।