बिलासपुर – पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण से योगी के लिए दिल्ली पहुंचना आसान हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करके रास्ता आसान कर दिया है।पहले योगी को दिल्ली पहुंचने में संमय लगता था इसलिए कम जाते थे अब कम संमय लगेगा ।योगी अबकी बार यूपी फतह करते है तो अब दिल्ली जाने में समय नही लगेगा । इसके अलावा यूपी के लोगो को भी दिल्ली पहुंचने में वक्त लगेगा । बीजेपी और संघ के लोग भी इस बात से खुश है कि एक्सप्रेस वे बनने से खुश है कि योगी और यूपी से लोगो का रास्ता आसान हो गया है। राजनाथ सिंह के लिए भी दिल्ली से यूपी का अब आसान हो गया है। यूपी के लोगभी योगी के लिए दिल्ली का रास्ता कम होने से खुश है।योगी अब कभी भी दिल्ली जा सकते है।देश के कई हिस्से के लोग भी खुश है कि योगी अब जल्दी दिल्ली पहुंच जाएंगे क्योंकि की प्रधानमंत्री ने जिस एक्सप्रेस वे का उदघाटन किया है उसमें किसी प्रकार का ब्रेकर नही है। एक्सेस वे से योगी और लोगो के आने जाने का रास्ता तो हो बस गंगा भी साफ हों जाती तो और अच्छा हो जाता।