कप्तान दीपक झा की बिट संगी से चमका पुलिस का मानवीय चेहरा, सरकण्डा पुलिस ने किया सहयोग ,वरिष्ठ नागरिक का किया अंतिम संस्कार।

सरकंडा पुलिस ने मानवीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिक के शव के अंतिम संस्कार में सहयोग किया रविवार को fci colony राजकिशोर नगर से कॉलोनी के लोग थाना सरकंडा आकर थाना प्रभारी के समक्ष लिखित निवेदन किये कि कॉलोनी में निवासरत एक रिटायर्ड fci अधिकारी का 75 वर्ष अवस्था में निधन हो गया है. लेकिन उनकी पत्नी भी तोरवा में अलग रहती है,जो अभी आने में शारीरिक रूप से असमर्थ है. बेटा मानसिक रोगी है, बेटी भी मानसिक रूप से असमर्थ है. थाना प्रभारी ने निवेदन को पूरी गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी इस संबंध में जानकारी देते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया व निर्देश के परिणामस्वरूप *बिट संगी वार्ड 51 भागवत चंद्राकर को सहयोग के* लिए नियुक्त किया तथा वार्ड *पार्षद संध्या तिवारी* को दूरभाष पर सूचित किया, पार्षद ने भी पूरी गंभीरता से सहयोग का आश्वाशन दिया. तत्काल शव के लिए फ्रीज़र आदि की व्यवस्था कि गई. रात्रि होने से बिट संगी को कॉलोनी के वासिओ के साथ ही शव के पास लगातार उपस्थित रहने का निर्देश थाना प्रभारी ने दिया. रायपुर के मृतक के परिजनों को सूचना दिया गया, परिजन देर रात्रि में आ गए. बेटा चुकि मानसिक बीमार है,उसकी भी उचित व्यवस्था के लिए परिजनों की सहमति लेकर विधिवत कार्यवाही में भी सरकंडा पुलिस सहयोग करना चाहती है. शव वाहन के जरिये विधिवत कॉलोनी के रह वासिओ व बिट संगी के साथ विधिवत सम्मान पूर्वक वरिष्ठ नागरिक के शव का दाह संस्कार तोरवा मुक्तिधाम में सम्पादित हुआ.वार्ड पार्षद संध्या तिवारी का भी योगदान सराहनीय रहा.

मृतक :- विनोद कुमार आचार्य पिता मानिक लाल fci colony, BT/12, राजकिशोर नगर बिलासपुर

पत्नी :-smt मीणा बेन आचार्य उम्र 66 वर्ष
पुत्र :-ध्यान आचार्य उम्र 35 साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि बीजेपी…
Cresta Posts Box by CP