बिलासपुर- पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि बीजेपी में केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल ही तय करता है विधायक दल का नेता।मैने कभी सीएम का चेहरा बन कर चुनाव नही लड़ा बीजेपी में जीत कर आने वाले विधायक ही विधायक दल का नेता तय करते है विधायक जिसको चाहते है अपना नेता चुनते है ।बिलासपुर में पूर्व मंत्री मूलचंद के निधन पर परिवार के बीच शोक प्रगट करने पहुंचे उनकी पत्नी देवकी खंडेलवाल से हालचाल जाना और अपनी संवेदना प्रगट की ।सांई मंगलम में पत्रकारो से चर्चा करते पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जनता तीन साल में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। सरकार ने घोषणा पत्र को अधूरा छोड़ दिया है जिसके कारण सरकार के खिलाफ आक्रोश है ।कांग्रेस में द्वंद्व चल रहा है ।कांग्रेस भवन में कांग्रेस भवन में कांग्रेसी भीड़ रहे है । कांग्रेस हाईकमान ने अभी भी सीएम की घोषणा नही कि है एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि जब भूपेश राजनीति की एबीसीडी सीख रहे तो वे केंद्रीय मंत्री के के पद पर काम कर रहे थे।मंहगाई को लेकर पूर्व सीएम कोई ठोस जवाब नही दे पाए उन्होंने कहाकि पेट्रोल के दाम ऊपर नीचे होते रहते है इससे असर पड़ता है।भूपेश सरकार पर।प्रदेश के गरीबो आदिवासियों और किसानों की चिंता नही करने का आरोप लगते हुए कहा कि सोसायटी में रखा आठ लाख मीट्रिक टन धान सड़ गया और भूपेश बघेल प्रियंका को बगल में खड़ा करके यूपी में किसानों को पचास लाख बाट रहे है। उनके लिए आंसू निकल रहा है लेकिन प्रदेश के आदिवासी और किसानों के लिए आंसू नही निकल रहा है। हमारी सरकार थी तो यही भूपेश बघेल एक नवंबर से धान खरीदी के लिए पत्र लिखते थे अब भूल गए।

