साय सरकार की धान खरीदी की मनसा अस्पष्ट विधानसभा में किया जाएगा सरकार का घेराव – अटल ।

बिलासपुर रतनपुर। धान उपार्जन केंद्र रतनपुर में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा किसान जन चौपाल लगाया गया इसमें किसानों को होने वाली समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने हेतु कार्रवाई की गई इस चौपाल में तहसीलदार रतनपुर शिल्पा भगत पटवारी दिलीप परस्ते जिला सहकारी बैंक के मैनेजर, मंडी प्रबंधक राकेश श्रीवास, रवि चित्रकार सहित सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

धान उपार्जन केंद्र में लगी इस किसान जन चौपाल का मुख्य उद्देश्य इस वर्ष धान खरीदी में किसानों को हो रही बहुत सारि समस्याओं का त्वरित निराकरण करना था जिसमें कई किसानों ने बताया कि उनका का एग्रिस्टेक पंजीयन में गड़बड़ी है तो किसी किसान का रखबा घटा दिया गया है टोकन काटने में सबसे ज्यादा समस्या है क्योंकि 70 प्रतिशत टोकन ऑनलाइन माध्यम से किसान को खुद काटना है जिसमें सर्वर को बहुत ज्यादा समस्याएं सामने आ रही है इसके अलावा रतनपुर धान उपार्जन केंद्र 256 में कांग्रेस सरकार के समय में 2300 क्विंटल प्रतिदिन धान की खरीदी की जाती रही है लेकिन साय सरकार के आने के बाद उसे घटाकर के प्रतिदिन 1100 कुंटल धान खरीदी किया जा रहा है इन सब समस्याओं पर विधानसभा में सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा,

 सरकार की मंशा स्पष्ट है सरकार किसान का धान खरीदी न हो इसीलिए किसानों को तरह-तरह के नियमों में फंसा कर परेशान किया जा रहा है महासमुंद जिले में घटी घटना से भी इस कुंभकर्णी सरकार की नींद नहीं टूटी जहां एक किसान ने टोकन नहीं करने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया और इसी प्रकार की घटना किसी जिले में ना घटे इसके लिए हम सभी कांग्रेस जन और हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है, कांग्रेस की निगरानी सभी उपार्जन केंद्रों में बना सी गई है जिनका काम है किसानों की हर संभव मदद करना यदि निगरानी समिति के संज्ञान में किसी किसान की कोई समस्या आती है तो वह उसे त्वरित संबंधित अधिकारी से निराकरण करने हेतु पहल कर रहे हैं मेरे संज्ञान में कोई समस्या आने पर अपने स्तर पर त्वरित कार्यवाही करवाई जा रही है। 

कार्यक्रम में रतनपुर के ब्लॉक समन्वयक शीतल जायसवाल,ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सुभाष अग्रवाल, शिवा पांडे,मदन कहर, रामगोपाल कहर,जितेंद्र चंदेल,पार्षद पुष्प कांत कश्यप,रियाज खोखर, सावन यादव, संजीव जायसवाल,सैफ अली,विमल सोनी, संतोष सोनी,कुलदीपक दुबे,रॉकी अनुरागी, संजय कोशले सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किस भी उपस्थित थे जिन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक महोदय के सामने तहसीलदार से सुधार हेतु निवेदन किया जिस पर तहसीलदार ने तत्काल समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही की जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं जिनकी समस्याएं अन्य प्रकार की थी उसे भी निराकरण करने हेतु तहसीलदार को रिमार्क करवाया गया है।

विधायक ने कहा साय सरकार की धान खरीदी की मंशा अस्पष्ट दिखाई पड़ रही है, किसान परेशान है कही टोकन को लेकर तो कही रकबे के घटने के कारण रतनपुर समिति में पर्याप्त व्यवस्था है पर सरकारी नियमों में उलझे किसानों की पीड़ा सुनने समझने वाला कोई नहीं है विधानसभा सत्र में धान खरीदी को लेकर इस सरकार को घेरा जाएगा सरकार को किसान की उपज का एक एक दाना ले कर उनकी मेहनत का उचित मूल्य देना ही होगा। क्षेत्र के किसानों को समस्या न हो इस न मेरा विशेष ध्यान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसुविधाओं के विस्तार और नागरिक आवश्यकताओं…
Cresta Posts Box by CP