
बिलासपुर,केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक वित्तीय वर्ष मे दो बार राशि जारी करती है जिससे नाली,सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य आदि मदों पर खर्चा किया जाता है किन्तु लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उपरोक्त राशि आज तक पंचायतों के खातों मे नहीं आई है
पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा आबद्ध एवं अनाबद्ध मद मे ग्राम पंचायतों को राशि दी जाती है उसके लिए भी सरकार जनप्रतिनिधियों को तरसा कर रखी है
गांव के विकास का सपना लिए नए निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि हाथ बांधे सरकार की ओर ताके बैठे हैँ
राशि नहीं आने से छोटे मोटे काम जैसे नाली सफाई, हैंडपम्प मरम्मत, बिजली व्यवस्था आदि कुछ भी नहीं हो पा रहा है जिसका पूरा गुस्सा जनता अपने चुने हुए प्रतिनिधियों पर निकाल रही है
शुक्ला ने कहा की अगर सरकार को पैसा देना है तो तत्काल पैसा जारी करें और अगर वित्तीय संकट है तो उसके बारे मे भी स्थिति स्पष्ट करें।डबल इंजन की सरकार होते हुए भी गांव के लोग मुलभुत सुविधाओं के लिए मोहताज हो रहे हैँ ये उचित नहीं है
शुक्ला ने कहा की जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधीश से मिलकर 15 वें की राशि तत्काल उपलब्ध कराने की मांग रखेंगे
