बिलासपुर – छजका के दबंग विधायक धर्मजीत सिंह इस बार कुछ नया करने वाले है ये चर्चा जोरों पर है बिलासपुर दौरे में पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह से एकांत में पूर्व विधायक राजू क्षत्री के निवास में अकेले में चर्चा की ।पूर्व सीएम रमन सिंह से मिलने पहुंचे छजका विधायक धर्मजीत सिंह को लेकर जिल्रे की सियासत में गरमा गई है । बीजेपी तखतपुर सीट का विकल्प निकालने में शायद कामयाब हो गई है।जिस तरह तरह से रमन सिंह और धर्मजीत सिंह के बीज नजदीक बढ़ी है उससे साफ है कि रमन सिंह धर्मजीत सिंह के तारणहार है,तखतपुर सीट पर बीजेपी धर्मजीत सिंह को आगे करके विवाद भी खत्म करना चाहती है ।इसलिए भी पूर्व सीएम रमन सिंह और विधायक धर्मजीत सिंह की एकांत की चर्चा का खासा महत्व है, अगर बीजेपी से धर्मजीत सिंह की टिकट पक्की है तो बेलतरा विधायक रजनीश सिंह खतरे में है। विधायक धर्मजीत सिंह अगर बिलासपुर जिले की सीट से लड़ते है तो पूरा राजनीतिक समीकरण इधर से उधर हो जाएगा दरअसल एक बड़ा ग्रुप धर्मजीत सिंह को तखतपुर से लड़ना चाहता है उसकी वजह भी बहुत खास है।जिसकी वजह से ये ग्रुप बीजेपी से तखतपुर से धर्मजीत सिंह को लड़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसमे बीजेपी कांग्रेस के कुछ नेताओं की भी भूमिका है।

