बिलासपुर- पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर रतनलाल डांगी के द्वारा जिला मुंगेली का वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान रक्षित केन्द्र मुंगेली में जिला मुंगेली के अधिकारी व कर्मचारियों का परेड निरीक्षण कर दरबार लिया गया , दरबार के दौरान सभी को अपने पुलिस अधिकारी के रूप में ड्यूटी के साथ पारिवारीक एवं सामाजिक जीवन में सामन्जस्य बनाये रखने की बात कही गई । नशा एवं अन्य बुराईयों से दूर रहकर शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम दर्जे का बनाये रखने के लिये टिप्स दिया गया , दरबार में उपस्थिति अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा गुजारिश किये जाने पर कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया एवं कुछ समस्याओं को जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया , परेड एवं टर्न आउट में उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को उत्साह वर्धन हेतू पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई एवं पुलिसिंग के संबंध में कर्तव्य , ईमानदारी पूर्वक करने तथा रिपोर्ट प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू निर्देश दिया गया । श्रीमान आई . जी . पी . द्वारा रक्षित केन्द्र मुंगेली एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश / मार्गदर्शन दिया गया के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मुंगेली डी.आर. आचला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली एस.आर. धृतलहरे , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह , रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं समस्त थाना / चौकी प्रभारी व स्टाफ उपस्थित रहे ।

