बिलासपुर- राहुल गांधी और शशि थरूर के निर्देश पर बनी प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रभारी सझरिता ने का कहना है कि प्रोफेशनल कांग्रेस गांव से लेकर शहर तक सभी को जोड़ने का काम करेगा खासकर किसान और गांव की सहायता समूह और बुद्धिजीवियों को जोड़ने का का काम करेगी।13 राज्यो की प्रभारी सझरिता के मुताबिक काम समय मे बहुत ज्यादा लोगो छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस से जुड़े है। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर ,रायपुर, बस्तर संभाग के तीन चैप्टर बनाये गए है। सभी चैप्टर में लोगो से जोड़ने का काम हो रहा है।छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्रकार ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आम आदमी का सिपाही है। धर्म को मुद्दा बना कर विवाद की स्थिति पैदा करने को लेकर कहा कि क्षितिज चंद्रकार ने कहा कि जनता के साथ उनके जरूरत के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए । लेकिन आज संबित पात्रा जैसे लोग मुद्दे को धर्म से जोड़कर विवादित बनाने का काम करते है और इस तरह से मुद्दे को हंगामे में बदल आम आदमी की असली बातचीत और आवश्यता से भटका देते है। लेकिन हमको अपनी बात लोगो तक पहुंचना है आम आदमी के मुद्दों को उठाना है। महापौर निवास पहुंची सझरिता का का स्वागत महापौर रामशरण यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक , सभापति शेख नजरुदीन,शहर अध्यक्ष विजय पांडे,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता अभयारण्य रॉय, पार्षद राजेश शुक्ला, अजय यादव, संध्या तिवारी, सीताराम जायसवाल, सांई भास्कर,परदेशी राज,श्याम पटेल, मनीष गढेवाल, भरत कश्यप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेनन,समीर अहमद, सुधांशु मिश्रा, बंदी सोंथालिया, नसीम खान, जयपाल मुदलियार,ने किया।

