पुलिस के पेट्रोलिंग से फायदा रतनपुर पुलिस ने पकड़ा कबाड़ से भरा ट्रक।


बिलासपुर- थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कबाड कारोबार पर कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोटा बिलासपुर के निर्देशन पर टाउन पट्रोलिंग, के दौरान मुखबीर सूचना मिलने पर सूचना स्थल मेलाभाठा रतनपुर के पास पहुंचे जंहा एक व्यक्ति के कब्जे से एक स्वाराज माजदा में भरा हुआ लोहे का कबाड समान संबध में पूछताछ करने पर एवं वाहन एवं लोहे का कबाड के कागजात संबधी पेस करने हेतु सूचना नोटिश दिया जो वाहन एवं लोहे का कबाड के स्ंबध में मौके पर कोई कागजात नही होना लेख कर दिया एवं उक्त कबाड महमूद खान निवासी रतनपुर के साथ संचालन करना बताया। मामले में आरोपी से एक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 9255 में भरा हुआ लोहे का कबाड समान वजनी लगभग 5 क्वीटंल कीमती 12000 रू को जप्त मशरूका चोरी का मसरूका होने के संदेह पर जप्त कर आरोपी विजय कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष कुमार सूर्यंवशी उम्र 28 साल साकिन वार्ड नंबर 10 ओछिनापारा थाना रतनपुर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पाये जाने दिनांक 27.10.2021 के 20.35 बजे विधिवत् गिरफतार किया गया। बरामद मशरूका स्वामी की पतासाजी हेतु पृथक से आर.एम. कर मशरूका स्वामी की तलाश की जा रही है एवं फरार आरोपी महमूद खान की पतासाजी एवं गिरफतारी शेष हैं । उक्त कार्यवाही में तत्कालिन थाना प्रभारी उपनिरी पीआर साहू, प्रआर प्रवीण कुमार पांडेय, आरक्षक दीपक मरावी, विनोद यादव, रामधीर टोप्पो का भूमिका रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार से 28…
Cresta Posts Box by CP