सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा ब्राउन शुगर, तालापारा का मोहम्मद आरिफ पकडाया, यूपी से लाकर ,बिलासपुर में बेचता था,ब्राउन शुगर,अस्सी हजार का ब्राउन शुगर जप्त।

बिलासपुर- थाना सिरगिट्टी पुलिस की माद्रक पदार्थ ब्राउन शुगर विक्रेता पर बड़ी कार्यवाही , आरोपी से 15 ग्राम ब्राउन कीमती लगभग 80000 रूपये की गई जप्त , आरोपी के कब्जे से एक नग छोटी इलेक्ट्रानिक तौल मशीन की गई जप्त की गई है नया बसस्टैण्ड परिसर मे माद्रक पदार्थ बेचने का प्रयास करते पकडाया आरोपी अवैध नशीली पदार्थों के ब्रिकी में संलिप्त आरोपियों पर लगातार कार्यवाही जारी । क्रमांक 21,22 एनडीपीएस एक्ट मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद बसीर उम्र 28 वर्ष निवासी मगरपारा चौक थाना 602/2021 धारा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध नशीली पदार्थ विक्रेताओं के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था इसी क्रम मे थाना सिरगिट्टी को मुखबीर से सूचना मिली कि नया बस स्टैण्ड तिफरा मेन गेट के सामने मोहम्मद आरिफ नाम का व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली पदार्थ ( ब्राउन शुगर ) ब्रिकी करने के प्रयास मे है सूचना को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजूल शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर नया बस स्टैण्ड पर घेरा बंदी किया गया जहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा ,घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद बसीर उम्र 28 वर्ष निवासी मगरपारा थाना सिविल लाईन का होना बताया ,संदेही के लोवर के जेब से ऑरेंज कलर की पालीथीन के अंदर से कागज के 09 नग छोटे पुडिया मे तथा 03 नग छोटे पारदर्शी पालीथीन मे ब्राउन कलर का नशीला पदार्थ बरामद हुआ तथा दूसरे जेब से एक इलेट्रानिक तराजू चालू हालत मे तथा ब्रिकी रकम नगद 2000 रूपये मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा मौके पर ही संदेही मोहम्मद आरीफ से अवैध मादक पदार्थ रखने संबंधी दस्तावेज की मांग की गई जो मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया । आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा सदर 21 , 22 एनडीपीएस एक्ट को पाये जाने से मामले में अपराध क्रमांक 602 / 2021 पंजीबध्द कर आरोपी को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण के उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजूल होदा शाह , सउनि शीतला त्रिपाठी , सउनि चौरसिया , आरक्षक कमलेश्वर शर्मा , मिथलेश सोनी , अफाक खान एवं बो कुम्हार की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कबाड कारोबार पर कार्यवाही…
Cresta Posts Box by CP