बिलासपुर- एसपी ऑफिस के सामने कलेक्ट्रेट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग का काम शुरू हो गया है बेसमेंट से लेकर तीन मंजिला पार्किंग बनाया जा रहा है ।महापौर रामशरण यादव ने निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया महापौर ने अधिकारियों से पार्किंग के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली ।महापौर रामशरण यादव ने बताया कि तीन मंजिल पार्किंग में दो से ज्यादा कार और छः सौ से ज्यादा मोटरसाइकिल पार्क करने की सुविधा उपलब्ध होगी । महापौर ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बड़ा कदम होगा इससे कलेक्ट्रेट के आस पास के साथ शहर की पार्किंग व्यवस्था भी सुधरेगी। जिला प्रशासन भी इस काम मे गंभीरता से लगा हुआ है 18 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा होगा 13 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा।