बिलासपुर- ईद की नमाज की तैयारी को लेकर नगर निगम ने ईदगाह में साफसफाई कराई वजू खाने की व्यवस्था को नगर निगम ने दुरुत करवाया ।महापौर रामशरण यादव, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,सभापति शेख नजरीरुद्दीन ने ईदगाह मैदान का मुआयना किया , ईद की नमाज के लिए हर साल नगर निगम व्यवस्था करता है ईदगाह मैदान से लेकर आसपास साफसफाई के साथ पानी और पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था करती है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से नमाजी इबादत कर सके ।इस बार जिला प्रशासन ने जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है जिसके खिलाफ याचिका भी लगी लेकिन हाईकोर्ट ने भी जिला प्रशासन के आदेश को जायज ठहराया है। लेकिन नमाज अदायगी को लेकर के नगर निगम और जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की है।

