बिलासपुर- 15 साल सत्ता में रहने के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश के पास से अपनी सरकार की कोई बात नही निकली भूपेश सरकार की बुराई करके अपनी पहचान बनाने की कोशिश में है। महंगाई के मुद्दे पर मौन धारण करने वाले ये जनहित की बजाय राजनीतिक मामलों को उछाल रहे है ताकि जनता के बीच महंगाई का गायब रहे।जबकि जनता एयर इनके कार्यकर्ता न ने इनकी दोहरी नीति के कारण सत्ता से बेदखल कर दिया यूपी के बहाने फिर राजनीतिक रोटी सेके कर लोगो को गुमराह कर रहे है ।या तो ये गरीब और आम मतदाता ठग रहे या सच बोलने का मोदी के सामने इनका माद्दा नही है। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि यूपी में बघेल धरना देकर हाईकमान के आगे नंबर बढ़ाना चाहते लेकिन उसमे गलत क्या है।मोदी के सामने भाजपा नेताओँ को भी अपना नंबर बढ़ाना चाहिए अपने को इस लायक बनाये की मोदी आपको पूछे। लेकिन आपको जनता ने नही पूछा तो मोदी जी कन्हा से पूछेंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा देश भर में किसानों के नाम पर आंदोलन करने वाले राकेश टिकैत वहां पहुंचे तो उनको पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई उस रिपोर्ट से जब टिकैत संतुष्ट हो गए तो भूपेश बघेल और कांग्रेसी क्यों नहीं हो पा रहे हैं।
पूर्व मंत्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर 1500 करोड़ से अधिक का चावल चोरी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में भाजपा पंचायत स्तर पर सरकार को 7 व 8 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन और 11से 12 अक्टूबर को विधानसभावार धरना करेंगेंं। केंद्र सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने की घोषणा की गई थी। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कहीं 3 किलो तो कहीं दो किलो चावल दिया गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।

