सांसद अरुण साव ने पकड़ी झाड़ू,बिलासपुर को बनाना चाहते है स्वच्छ,लोगो ने ली चुटकी कहा क्या राजनीतिक कचरा भी साफ करेंगे।

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने झाड़ू क्या पकड़ी लोग खुश हो गए कार्यकर्ता भी खुश हो गए कि अब बिलासपुर में स्वच्छता अभियान चलेगा ,कुछ कार्यकर्ता कहने लगे कि सांसद को ये झाड़ू पकड़े रहना चाहिए 15 साल में बहुत कचरा पार्टी में जमा हो गया है इसको साफ करना चाहिए ताकि सही मायने में पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान हो सके। अगर सांसद ने कचरा साफ नही किया तो ये कचरा उन पर भारी पड़ेगा। सबसे पहले आसपास के के सॉलिड वेस्ट को साफ करना होगा।2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 विकास नगर बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सांसद अरुण साव ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती न सिर्फ पूरा हिन्दुस्तान मना रहा है बल्कि दुनिया के कई देश गांधी की जयंती मना रहे हैं। महात्मा गांधी ने लोगों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वप्न को पूरा करने का संकल्प लिया है और इसी संकल्प को भाजपा के कार्यकर्ता सेवा और समर्पण के मूल मंत्र को साध कर स्वच्छता अभियान में लगे हुए है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि सेवा और समर्पण भाव से राष्ट्रव्यापी अभियान में भाजपा के कार्यकर्ता गांधी के बताए स्वच्छता अभियान को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वीकार किया है। गांधी जी के अस्पृश्यता, अहिंसा के अभियान को, आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को आज देशवासी ह्दय से नमन कर रहा है।
कार्यक्रम में बिलासपुर के लोकप्रिय सांसद अरुण साव, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, उपस्थिति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- सरकार के अफसर अच्छे हो तो जनता और सरकार…
Cresta Posts Box by CP