महासमुंद में सेवा समर्पण के कार्यक्रम में पहुंचे अमर।कार्यकर्ताओं को टटोल

बिलासपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास जीतकर देश के हर क्षेत्र हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम कर रहे है। उक्त उद्गार भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सेवा और समर्पण के तहत् महासमुंद जिला भाजपा द्वारा नगर पंचायत तुमगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुॅचकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण के तहत विभिन्न कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किए गए है। उसी तारतम्य में आज तुमगांव कार्यक्रम में पहुॅचने का अवसर प्राप्त हुआ। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में जब 15 वर्ष भाजपा की सरकार थी तो गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाए लागु कर हितग्राहियों को सीधे लाभ पहुॅचाया गया। उसी कड़ी में प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए 50 हजार रूपए का स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड प्रदेश के सभी परिवार के सदस्यों को उपलब्ध कराया गया था जिसका उद्देश्य था कि कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न हो।
प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी स्मार्ट कार्ड बंद कर दिया, मुख्यमंत्री कहते है राशन कार्ड से इलाज होगा जो आज तक शुरू नही हुआ न धरातल पर दिख रहा है। प्रदेश की गरीब जनता के साथ कांग्रेस सरकार मजाक कर रही है। प्रदेश का गरीब इलाज से वंचित हो रहा है। अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी को समझकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना प्रदेश में चालु रहेगी। इस योजना के माध्यम से 5 लाख रूपए तक का इलाज हो रहा है। अब इसे और आधुनिक बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना को आयुष्मान भारत डीजिटल मिशन की शुरूवात कर दी है। इस डीजिटल मिशन के माध्यम से युनिक हेल्थ कार्ड बना रही है वह पूर्ण रूप से आधार कार्ड की तरह पूरी तरह डीजिटल होगा। इसकी सारी जानकारी गोपनीय होगा। मरीजों को पूरी तरह से इलाज में आसानी होगी मरीजों का सारा रिकार्ड, बिमारी, सारी जानकारी सिर्फ कार्डधारी मरीजों को ही मालुम होगा तथा इलाज भी आसानी से हो जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी ने देश को विश्व के शिखर पर पहुॅचाया है। पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है। मोदी का 7 अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक के इस सफर में 20 वर्ष पूर्ण हो रहे है इसलिए 20 दिनों का कार्यक्रम भाजपा द्वारा चलाया जा रहा है। अमर अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महासमुंद जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस मौके पर महासमुंद जिले के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा तुमगांव के नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- हाई कोर्ट ने चुनाव याचिका पर याचिकाकर्ता लेखराम और…
Cresta Posts Box by CP