बिलासपुर- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मोर्चा प्रकोष्ठ की सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया है।पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का निर्देश है कि कि बिना शहर और जिला कांग्रेस कमेटी के अनुमति के किसी भो मोर्चा प्रकोष्ठ में नियुक्ति नही करना है ।इसके बाद भी इसका पालन किये बिना नियुक्ति हो गई जिसके तहत पीसीसी चीफ के निर्देश पर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को पत्र भेज कर सभी नियुक्तियों को रद्द करने का आदेश दिया है। जबकि अभी हाल ही में मोर्चा प्रकोष्ठ में नियुक्त कर जश्न मनाया गया है ऐसे में पीसीसी चीफ के बाद नए सिरे से गठन की चर्च हो रही है।
इधर इस मामले में पीसीसी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पत्र के माध्यम सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को सूचित किया गया है कि भविष्य में मोर्चा प्रकोष्ठ में जो भी नियुक्ति होंगी उसमें जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की अनुमति अनिवार्य होगी। जो नियुक्ति हो चुकी है उसको छोड़कर भविष्य में होने वाली नियुक्ति में इस नियम का पालन अनिवार्य होगा।

