सतनामी समाज ने एसपी को दिया ज्ञापन।पंकज सिंह की गिरफ्तारी की मांग,आंदोलन की चेतावनी।

बिलासपुर- सतनामी समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर पंकज सिंह के विरुद्ध अनु जाति एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने मांग की है। समाज ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिम्स में कार्यरत एमआरआई टेक्नीशियन तुला चंद तांडे जाति सतनामी ( अनुसूचित जाति ) निवासी गतौरा , मस्तूरी जिला बिलासपुर के साथ जरहाभाठा निवासी पंकज सिंह ने जाति सूचक गाली देकर मारपीट किया है उपरोक्त घटना सिम्स के सीसीटीवी कैमरा में भी रिकॉर्ड हुआ है जिसकी सूचना पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाने में दिया है परन्तु थाना प्रभारी ने सामान्य धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत कर जांच के नाम पर स्नानापूर्ति कर रहा है जबकि पंकज सिंह के विरुद्ध Sc . St. Act . के तहत जुर्म दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करना था । पंकज सिंह अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित के जान को खतरा है । अतः पंकज सिंह के विरुद्ध Se . St. Act . के तहत जुर्म दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करे । 3 दिन के भीतर पंकज सिंह के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर सतनामी समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-हमारा देश एक लोकतांत्रिक संवैधानिक प्रजातंत्र है और जैसा की…
Cresta Posts Box by CP