आई जी डाँगी ने देखी बाढ़ पीड़ितों की स्थिति ,की आर्थिक मदद।

बिलासपुर- संवेदनशील मामलों में अपनी मामलों में नजर रखने वाले आई जी रतनलाल डाँगी ने अरपा नदी का जल स्तर बढ़ने से पीड़ित परिवारों से मुलाकात की आई जी दयालबंद में गिरती झोपड़ी की हालत के साथ गरीब परिवार की हालत देख आई जी का दिल पसीजा उन्होंने दो तीन परिवार को राशन के लिए आर्थिक मदद की अरपा का जल स्तर बढ़ने से कई परिवार फस गौए थे ,आई जी डाँगी ने बताया कि 14 परिवार को पुलिस टीम ने राहत पहुंचाई एयर बाढ़ से बचाया है। ऐसी आपदा प्रबड़े अधिकारियों को जरूरी इलाके का निरक्षण करना चाहिए और जिस स्तर पर मदद कर सकते हो करनी स्थल निरीक्षण से वास्तविकता का पता चलता है ,आम आदमी ऐसे समय मे प्रशासन से संवेदना के साथ मदद की उम्मीद रखता है।हालाकि कुछ समाज सेवियों ने मदद की है ।लेकिन शासन भी अपने अधिकारियों से ऐसे संयम अच्छे काम की उम्मीद करता है और नजर रखता है। जिला प्रशासन नगर निगम मदद कर रहा है।

बारिश और अरपा भैसाझार डेम सेपानी छोड़ने के कारण अरपा का जल स्तर बढ़ गया है ।नदी में पानी अभी क्कम है जिससे लोगोने राहत महसूस की है लेकिन मौसम लगातार तेवर दिखा रहा है ऐसेमें एक स्थायी टीम के काम करने की जरुरत ही ताकि आपदा के समय तुरत राहत पहुंचाई का सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- चुनाव को संमय है लेकिन अमर अग्रवाल अपनी टीम…
Cresta Posts Box by CP