विनय शुक्ला बेलतरा में सक्रिय, वाल पेंटिंग शुरू।

बिलासपुर- कांग्रेस में दावेदारों की कमी नही है और बेलतरा में तो और कमीं नही दोनो पार्टी में थोक में उम्मीदवार है।कोई बाहर से तो कोई अंदर से जमीन तलाश रहा है।कई तो ऐसे है जिनको उनके मोहल्ले केलोग नही जानते वो भी दावेदारी की बात कर रहे है।कुछ पार्षद बनकर शेन्धमारी में लगे है।कुछ तो मंन्त्री के पिछलग्गू बनकर राशन की फिराक में है।बीजेपी कांग्रेस के बड़े दावेदार अभी पूरी तरह मैदान में नही आंये है ।कुछ इसी बहाने अपना रेट भी बढ़ाने में लगे है।अपने अपने हिसाब से नए पुराने चेहरे बेलतरा को सकउ समझ रहे है।आधा गांव आधा शहर वाली सीट पर समीकरण से जीत संभव है।कुछ जमीन आए जुड़े लोगों भी टिकट चाहते है लेकिन छवि अच्छी रहेगी तो ही टिकट मिलेग।बीजेपी में भी युवा भाजपा नेता सक्रिय है।पुराने विधायक को लोगो खोज रहे है ।किसी ने उनको बता दिया कि पौसर ही बेलतरा विधानसभा है बाकी कन्हि जाने की जरूरत नही लवकिं अब पौसरा के लोग भी विधायक को खोज रहे है। ना बाढ़ में मदद करने निकले न कोरोना , सड़क का एक गड्ढा भी नही पाट पा रहे है।इधर कांग्रेस के किसान नेता ने वाल पेंटिंग के जरिए सीएम भूपेश बघेल जिंदाबाद, कृषि मंन्त्री रविंद्र चौबे जिंदाबाद लिखना शुरू कर दिया। जिसके कारण कई लोगो की धड़कने बढ़ गई है। नेता चर्चा करने लगे है किये क्या है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को नकली आलुगुड़ा खिलाने वाले…
Cresta Posts Box by CP