बिलासपुर- खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को नकली आलुगुड़ा खिलाने वाले अधिकारी पर अभी तक कार्यवाई नही हुई है। जानबूझकर कर जिल्रे के खाद्य अधिकारी द्वारा मंन्त्री अमरजीत भगत को नकली और खराब आलुगुड़ा खिलाया गया ये एक साजिश भिभो सकती है ।राजनीतिक मामलों में क्योंकि अमरजीत भगत भूपेश बघेल के साथ है ऐसे में जानबूझकर खराब उर नकली आलुगुड़ा खिलाना एक साजिश की तरह है। मंन्त्री को अपने विभाग के अधिकारियों पर विश्वास है कि गलत नही करेंगे लेकिन जिल्रे खाद्य अधिकारी ने ही मंन्त्री को नकली और खराब आलुगुड़ा खिला दिया ।इससे गाला जलने की शिकायत साथ के लोगो मे की ,ये एक आदिवासी मंन्त्री का अपमान है ।पूरे आदिवासी समाज का अपमान जैसा है कि अधिकारी आदिवासी मंन्त्री के साथ कैसा व्यवहार करते है। खाद्य अधिकारी ने मंन्त्री और उनके परिवार को खराब और नकली आलुगुड़ा खिलाकर निर्दयता दिखाई है।प्रोटोकॉल विभाग बीबी कन्हि न कंही इसके लिए जिम्मेदार है लेकिन चुप्पी साधे हुए है। खराब आलुगुड़ा खिलाने के पीछे प्रोतकाल काल की भी लापरवाही नजर आती है।

