आईएएस के प्रभार और तबादले, सिद्धार्थ कोमल,पी अम्बलगन और धनंजय देवांगन का कद बढ़ा।

बिलासपुर- छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन नया रायपुर अस नगर नयापुर शासन ने सुब्रत साहू आईएएस मुख्य सचिव मुख्यमंत्री , अतिरिक्त प्रभार अवर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग , अपर मुख्य सचिव जलसन विभाग अपर मुख्य सवित इलेक्ट्रॉनिक्सा एक सूचना औधोगिकी विभाग अपर मुख्य सचिव , आवास एवं पर्यावरण , वाणिज्य एवं उद्योग (रेल लाइन प्रोजेक्ट ) या अध्यक्ष पर्यावरण को बस अपर मुख्य सविल जल संसाधन विभाग अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव पीएचई विभाग का अतिरिका प्रभार, मनोज कुमार पिंगवा, प्रमुख अविर , वाणिज्य एवं उद्योग तथा जनिक उद्यम विभाग तथा अतिरिका प्रसार प्रमुख्य सचिव , जन विभाग , आवासीय आयुक्त , भवन , नई दिल्ली ओएसडी — निया आयुक्त , सीएसआईटीसी मुख्यालय नई दिल्ली ) को केवल आवासीय आयुक्त , , नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रमुख आवासीय आयुक्त , भवन, नई दिल्ली, डॉ . एम . गीता भा.प्र.से. ( uar ) , कृषि उत्पादन आयुक्त एवं कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग को अस्थायी आगामी आदेश पर्यन्त आवासीय आयुक्त , छ.ग. भवन , नई दिल्ली के पद पर पदयरता है । अमृत कुमार खलखो , भाप्रसे, , को राज्यपाल के उनके वर्तमान कर्तव्यों साथ – श्रमायुक्त , अतिरिक प्रभार । परदेशी सिद्धार्थ कोमल परदेसी , सचिव मुख्यमंत्री अतिरक प्रभारसचिव लोकनिर्माण विभाग , सचिव , विमानन विभाग एवं गति पीएचई विभाग को केवल सचिव , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव , खनिज साधन विभाग का अतिरिका प्रभार सौपता है । अविनाश चंपावत भपसे , सचिव , जल संसाधन विभाग या अतिरिका प्रभार सचिव खेल व युवा कल्याण संसदीयकार्य विभाग को, सविर संसदीय कार्य विभाग पद पर पदस्य को आयुक्त पंचायत का अतिरिका भार । प्रसन्ना आर , सचिव , पंचायत एवमीण विकास विभाग तथा अतिरिक प्रभार कौशल विकास एवं संचालक , को केवल संचालकपंचायत , पी अम्बलगन सचिव जल संसाधन को सचिन , पर्यटन सस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिका भार सोपता है । धनंजय देवांगन भा.प्र.से. , सचिव, विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार तकनीकी शिक्षा व रोजगार विभाग को गृह सचिव का प्रभार , के साथ सचिव पीएचई बनाया गया है। नीलम नामदेव एक्का को सचिव , खेल युवा कल्याण विभाग का अतिरिका भार सोपता है । एलेक्स सी . एफ . पाल मेनन की . भाप्रसे ( COE ) , आयुक्त , छत्तीसगढ तथा अतिरिक्त प्रभार नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को सचालक.प्रशासन अकादमी , भूवनेश यादव भाप्रसे , विशेष सचिव ग्रामोद्योग विभाग या अतिरिका प्रभार माना – अभिलेख एवं संचालक शासकीय मुद्रण एक लेखन सामग्री का अव्यापी आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सविन उच्च शिक्षा विभाग का प्रभार ) पर विशेष अविर , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग ,बीज एवं कृषि विकास निगम का अतिरिक् प्रभार सौपा । राजेश सिंह राणा भाप.से. संचालक प्र.म.हाथकरपा विकास एवं विपणन सय मर्यादित रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पार्यन्त प्रबंध संचालक , पाठ्य पुस्तक निगम के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव , स्कूल शिक्षा विभाग का प्रभार सौपा । राजेश सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रा रायतक कर पाठ्य पुस्तक निगम अपीयरको प्रतिष्ठा एक जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान क संवर्गीय पद समस्या भोषित करता नरेन्द्र कुमार दुग्गा , भा.प्र.से. , विशेष सचिव , कृषि विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक , ग . राज्य सहकारी दुग्ध महासंध , रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मिशन संचालक , समय शिक्षा के पद पर पदस्थ किया गया । नरेन्द्र कुमार दुग्गा , भारतीय प्रशासनिक सेवा ,मिशन संचालक , समग्र शिक्षा के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है । अभिजीत सिंह , मा.प्र.से , प्रबंध संचालक , छमा . पादय पुस्तक निगम तथा अतिरिका प्रभार संयुजा सथिय , स्कूल शिक्षा विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यना संचालक , भू – अभिलेख के पद पर पदस्थ करते हुए संयुका सचिव , गृह विभाग तथा संचालक , शासकीय मुदन एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौपता है । रणबीर शर्मा , भा.प्र.से. , संयुक्त सथिय , मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक , छग . राज्य सहकारी दुध महासंघ , रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव , कृषि विभाग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी , छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेसी , रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है । रणवीर शर्मा , भारतीय प्रशासनिक सेवा तहत प्रबा संचालक , छ.ग. राज्य सहकारी दुग्ध महासय , सुधाकर खलखो भाप्रसे . , संचालक ग्रामोद्योग तथा अतिरिका अनार प्रथाय संचालक , छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं प्रबंध संचालक , छ.ग. माटीकला बोर्डको उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ – साथ प्रक्षा संचालक , छ.ग. हथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित , रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौपता है । जगदीश सोनकर भाप्रसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए . राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी . रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव , वन विभाग के पद पर पदस्थ करता है । ऋतुराज रघुवंशी , भा.प्र.से. आयुक्त , नगर पालिक निगम , निलाई को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी , रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर के पद पर पदस्थ करता है । ऋतुराज रघुवंशी . भारतीय प्रशासनिक सेवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी , रायपुर विकास प्राधिकरण , असंवर्गीय श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी , भा.प्र.से. अपर संचालक उच्च शिक्षा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यमा संचालक , पशु चिकित्सा सेवाओं के पद पर पदसा करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी , नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार । श्रीमती चंदन सजय त्रिपाठी , भापसे संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ,श्रीमती तूलिका प्रजापति , भाप्रसे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत बलरामपुर – रामानुजगंज को उप सचिव ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर -बिलासपुर एयरपोर्ट पर चलने वाली उड़ानों को अच्छा प्रतिसाद…
Cresta Posts Box by CP