बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोई थोड़ नही है।राजा प्रजा के दुख सुख का साथी होता है ,न्यायप्रिय होता छत्तीसगढ़ सहित देश के लोगो ने इतिहास देख लिया।बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही है।महंगाई का कोई जवाब भाजपाइयों के पास नही है।सीएम के पिता ने कुछ कहा तो तो मुद्दा विहीन भाजपाई मुद्दा समझ कर लपक लिए लिए लेकिन हर वर्ग का ध्यान रखने वाले न्यायप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पिता को ही गिरफ्तार करवा दिया।मुझे याद नही आजादी के बाद किसी नेता ने और तथाकथित राष्ट्रभक्तो ने ऐसी कोई मिसाल पेश की हो। एक समाज की भावना को समझते हुए सीएम ने ये कार्यवाई की,हालांकि ये मुद्दा उठाने संघऔर बीजेपी के कुछ लोगो थे जो क्योंकि भाजपा के पास भुपेश सरकार का कोई तोड़ नही है कोई मुद्दा नही है इसलिए इसी के बहाने वैतरणी पार करने की फिराक में थे लेकिन भूपेश के आगे इनकी हवा निकल गई सीएम भूपेश के आगे भाजपाई टिक नही पा रहे है।15 साल में कुछ किया नही रमन सिंह हवा में उड़ते रहे इनके रमन सिंह के मंन्त्री भी हवा में रहे।मौकापरस्त भाजपा को अब नया मुद्दा ढूंढना पड़ेगा,सीएम भुपेश ने जो कार्यवाई की उसकेबाद भी बाद भी बयान बाजी कर रहे है । जो अच्छा काम है उसकी तारीफ होनी चाहिए केवल विरोध के लिए राजनीति नही होनी चाहिए।

