आम आदमी को पेट्रोल के बढ़े दाम से नही मिलेगी राहत,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बोले ,कांग्रेस के पाप को जनता भुगत रही,डी पुरंदेश्वरी मामले में बीजेपी ने माफी मांगने से किया इंकार।

बिलासपुर- गरीब औरआम आदमी को महंगाई से राहत नही मिलने वाली नही है उनको भुगतान पड़ेगा ही पड़ेगा, पेट्रोल और गैस के दाम कम नही होने काले है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित विधायको के साथ ये बात कही है ।ने साफ साफ कहा है कि ये कांग्रेस का पाप है जिसको जनता भुगत रही है। बांड को गिरवी रखने के कारण उसका कर्ज मोदी सरकार चुका रही है।गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दाम में कोई कमी होने वाली नही ।पेट्रोल गैस के दाम कम हो या न हो लेकिन इसको लेकिन बीजेपी नेताओ में जनता के लिए कोई संवेदना नही है। तभी तो बीजेपी इस तरह का बयान आम जनता के लिए दे रही है। इधर प्रदेश प्रभारी के बयान के मामलेमें कांग्रेस से ज्यादा खुद भाजपा के नेता बयानबाजी कर रहे है।नेता प्रतिपक्ष ने डी पुरंदेश्वरी के बयान पर माफी मांगने से इंकार कर दिया है ,थूक वाले बयान को गलती बता रहे है। कंही न कन्हि बीजेपी के नेता डी पुरंदेश्वरी को उनके बयान को आधार बना कर जबरिया तूल दे रहे है।इसके बहाने बीजेपी के नेता उनको ठीक करने में लग गए है।

नेता प्रतिपक्ष ने चिंतन शिविर में नही बुलाये जाने वाले नेताओ को दिया सांत्वना ,नेता प्रतिपक्ष ने मुश्कुराते हुए कहा कि जिनको नही बुलाया गया उनका भी सम्मान है आने वाले समय मे उनको दायित्व मिलेगा। हालांकि के नही बताया कि कब मिलेगा ,पांच बार से ज्यादा बार चुनाव लड़ चुके नेताओं को टिकट नही मिलने के सवाल पर नेता एक गर्वीली मुश्कान दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग, हर समुदाय…
Cresta Posts Box by CP