बिलासपुर- प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के थूक वाले बयान पर कांग्रेस की पौ बारह हो गई है।बीजेपी बैकफुट पर चली गई है।सीएम भूपेश बघेल ने डी पुरंदेश्वरी के बयान को छत्तीसगढ़ के लोगो और किसानों का अपमान बताया है।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव् साय अजय चंद्राकर सहित बीजेपी नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सफाई दी कि डी पुरंदेश्वरी को हिंदी ठीक से नही आती फूक की जगह थूक निकल गया तो कांग्रेस कोहराम मचाने लगी।जब एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन को टंच माल कहा था तब कन्हा थे कांग्रेसी, अभिषेक मनु सिंघवी की सीडी जारी हुई तो कन्हा कांग्रेसी अजय चंद्राकर ने टी एस सिंहदेव से बृहस्पति सिंह द्वारा जबरिया माफी मंगाए जाने के मुद्दे पर भी सीएम से जवाब मांगा है। बहरहाल भाजपा डी पुरंदेश्वरी के बयान से फस गई है। और मामले को रफादफा करने में लग गई है।इस मामले में एक बात ये भी है कि इस बहाने भाजपा नेता डी पुरंदेश्वरी के हंटर को तोड़ना चाहते है और उनको मामले बचाने का एहसान लादने के फिराक में है। इस सब के अलावा एक और बात नजर आई कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल पिसी से गायब रहे पूरा मोर्चा अजय चंद्राकर ने संभाला रखा था ,विष्णु देव साय भी मामले रटारटाया जवाब देकर चुप हो गए।सुस्त सांसद सुनील सोनी यंहा भी चुप चाप बैठे नजर आए ।ऐसे सांसद की रिपोर्ट डी पुरंदेश्वरी को अमित शाह को देनी चाहिए।

