महंगाई और कोरोना से मर रहे लोगो,क्या चिंतन शिविर में इसलिए झूमे पूर्व सीएम रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सहित भाजपा नेता।

बिलासपुर- घरेलू गैस के दाम में तीसरी बार बीजेपी सरकार बढ़ोतरी की है।पेट्रोल डीजल के दाम में भी वृद्बी की है।बस्तर के चिंतन शिविर में जनहित के इतने बड़े मुद्दे को लेकर कोई चर्चा नही की गई।ऊपर नाचगाना किया गया।जले में नमक छिड़कने का काम किया गया, एक तो कोरोना में नाचने वाले बड़े नेताओं ने किसी की मदद नही की न संवेदना प्रगट की ।सड़क पर चलते चलते रेल की पटरियों में ,कोरोना काल मे शमसान की तस्वीरो ने हर किसी हिलाकर रखा हुआ है कोरोना से बचे लोगो अब महंगाई से जान बचाने में लगे है तीसरी लहर आये या न आये उससे लोगो जान बचेगी की नही लेकिन महंगाई से आम आदमी की BLLजान बचाने वाली नही है। बीजेपी के चिंतन नाटक का अंत नाच गाने और हँसी मजाक में हुआ , किसी को आम आदमी की चिंता नही हुआ पूरा जुगत सत्ता पाने के लिए था ,डी पुरंदेश्वरी का जोरदार स्वागत करके प्रदेश के नेताओं कोरोना काल मे।मरे लोगो और।मंहगाई को भुला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
मुख्यमंत्री पहुंचे राजमेरगढ़: आदिवासी अंचल के गांव में ग्रामीणों से…
Cresta Posts Box by CP