बिलासपुर- मरवाही विधायक के के पुत्र के दशगात्र में सीएम बघेल सहित बीस से ज्यादा विधायक पहुंचे इन विधायकों के साथ मंन्त्री अमरजीत भगत भी पहुंचे। बरसते पानी मे विधायको के साथ सीएम भूपेश बघेल श्रद्धांजलि सभा मे शामिल हुए।इस दौरान मीडिया से चर्चा में सीएम ने भाजपा नेताओं के ठुमके पर कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार पर हँसते थे वो आज छत्तीसगढ़ी धुन पर नाच रहे है ,सीएम बघेल ने मंन्त्री मंडल के विस्तार को लेकर कहा कि सभी विधायक सक्रिय अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है। राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर कहा कि बस्तर के प्रभारी कवासी लकमा बाहर है उनके आने के बाद कार्यक्रम बना कर भेजेंगे एक सप्ताह बाद उनके आने का कार्यक्रम है।

