अब गुणवत्ता युक्त इलाज और जांच बिलासपुर को मिल सकेगा– शैलेश पाण्डेय
बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल मे एसईसीएल की मदद से सिटी स्कैन और एमआरईआई मशीन का लोकार्पण प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री टी एस सिंहदेव ने किया इस इस मौके पर नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेल्तरा विधायक रजनीश सिंह महापौर रामशरण यादव सभापति विजय केशरवानी प्रमोद नायक ,डीन पुनीत, डॉ आरती , लंबे समय से आकर रखी सिटी स्कैन और एमआरईआई मशीन को टी एस सिंहदेव की सक्रियता के कारण चालू किया जा सका व्यक्तिगत दिलचस्पी लेने के कारण सिम्स में ये सुविधा शुरू हो पाई है पिछले दौरे में स्वास्थ मंन्त्री ने मशीन शुरू नही होने पर नाराजगी जाहिर की थी