बिलासपुर-छजका विधायक रेणु जोगी ने बड़ा पासा फेका है सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पत्र लिखा है 22 से शुरू होने वाले सत्र में छजका सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है लेकिन छजका के पास पर्याप्त विधायक नही है इसलिए बीजेपी से रेणु ने समर्थन मांग है अब बीजेपी समर्थन देगी तो फजीहत नही देगी तो उससे बड़ी फजीहत होगी छजका ने कही न कंही इस प्रस्ताव के जरिये बीजेपी की नूरा कुश्ती को उजागर करने का प्रयास किया है छजका के एक पत्र ने हडकम्प मचा दिया है इस मामले में छजका के दोनों हाथ मे लड्डू है बीजेपी समर्थन देगी तो नही देगी तो छजका ये बताने में कामयाब हो जाएगी कि वो जनता के साथ है लेकिन बीजेपी के हाथ कुछ नही लगने वाला है
