पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर आदिवासी युवक की सन्देहास्पद मृत्यु पर परिवार को न्याय दिलाने सर्व आदिवासी समाज – आदिवासी सेना ने एसपी कार्यालय घेराव किया

बिलासपुर। जिला बिलासपुर का यह मामला अत्यंत गम्भीर होता जा रहा जिसमे आदिवासी परिवार के उपर घटित इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है तो पुलिस की कार्यप्रणाली भूमिका को लेकर एवं मृतक युवक की सन्देहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज सहित आदिवासी सेना खुलकर मृतक आदिवासी परिवार के साथ खड़ी हो गई है इसी क्रम में आज जिला बिलासपुर सर्व आदिवासी समाज (युवा प्रभाग ) – एवं आदिवासी सेना के संयुक्त नेतृत्व* में समाजिक जन प्रतिनिधि समाज के लोंगो के द्वारा मृतक आदिवासी युवक के परिवार को न्याय दिलाने आज जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया गया ।। जिला बिलासपुर के थाना – रतनपुर के अंतर्गत ग्राम बछालीखुर्द का ये मामला है जिसमे वहाँ के एक आदिवासी युवक की नववर्ष की स्वागत दिवस 31दिसम्बर 2020 की रात्रि को हुई घटित घटना में 1 जनवरी की सुबह को आदिवासी युवक की पेड़ पर से नीचे जमीन तक गले मे रस्सी से फंसी हुई लाश मिली थी चूंकि उक्त आदिवासी मृतक युवक का गांव के ही एक रसूखदार परिवार की बहू के साथ प्रेम प्रसंग था एवं एवं नववर्ष स्वागत की मध्य रात्रि दौरान युवक अत्यंत खुश था एवं वह युवक हाथ पैर से शारीरिक रूप से विकलांग था तो उसकी मृत्यु पेड़ चढ़कर गले मे रस्सी से लटकी मृत्यु कैसे हुई , क्यो हुई , किन परिस्थितियों में हुई इन्ही सन्देहास्पद कारणों को लेकर मृतक परिवार वालो ने एवं गांव वालों ने आदिवासी युवक की मृत्यु को हत्या होने / किये जाने की आशंका व्यक्त की है इसी मामले को लेकर मृतक आदिवासी युवक के परिवार को समर्थन देने न्याय दिलाने *छ. ग. सर्व आदिवासी समाज (युवा प्रभाग ) के प्रांताध्यक्ष श्रीमान सुभाष परते के मार्गदर्शन में जिला बिलासपुर आदिवासी सेना के जिलाध्यक्ष श्रीमान आयुष सिंह राज के निर्देशन में एवं आदिवासी सेना कोटा ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश राज के नेतृत्व में आदिवासीसमाज ,जनप्रतिनिधियों द्वारा 500 सौ की बृहद संख्या में जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें समाजिक पदाधिकारी प्रमुख जनो के रूप में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के कार्यकारिणी अध्यक्ष – मनोज मरावी , सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कोटा सचिव – जनक मरकाम , सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारी प्रमुख एवं सिरगिट्टी पार्षद सूरज मरकाम , सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पोर्ते सहित ग्राम पंचायत बछलीखुर्द खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि :- सरपंच अल्का सहदेव राज ग्राम पंचायत पंच प्रमुखों में पवन मरावी पंच, महेंद्र जगत पंच, मनसुखा मरावी पंच, लश्मण मरावी, गांव के प्रमुख व्यक्तियों सावन सिंह मरकाम, रामचंद्र मेश्राम, मेलू मरकाम, बहोरान मरकाम, मनहरन जगत, बुधरू मरावी, होरी लाल राज, संतोष श्याम, संतोष मरावी, रामकुमार मरावी, महराज सिंह राज, अमरुत यादव सहित ग्राम के समाजिक गण एवं ग्राम वासी जन 500 सौ की संख्या में उपस्थित थे मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला बिलासपुर आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर नगर निगम में 15 नए वार्ड जोड़े गए है…
Cresta Posts Box by CP