बिलासपुर नगर निगम में 15 नए वार्ड जोड़े गए है शुरू में विरोध हुआ लेकिन कांग्रेसियो ने समझाया कि नगर निगम में शामिल होए के बाद उंखर वार्ड चकचक ले हो जाहि लेकिन साल भर बाद अब जनता से सामना करना मेयर और पार्षदो का मुश्किल हो गया गया है छोटे छोटे काम वार्डो में मूलभूत सुविधा के कराने है लेकिन तंग हाल निगम के पास पैसे नही है कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़ गए है नगरी निकाय मंन्त्री हर बार बिलासपुर में वादा करके जाते है लेकिन वादा पूरा नही करते पिछले दिनों मोपका के कार्यक्रम में मेयर रामशरण यादव ने मंच से मंत्री से कह दिया कि मंत्री जी पैसा देंगे तो विकास होगा वरना हम क्या कर सकते है नगर निगम के मेयर ने सौ करोड़ के कार्यो का प्रस्ताव नगरी निकाय मंन्त्री को भेजा है जिसके लिए भी नगरी निकाय मंत्री ने फूटी कौड़ी नही दी हाँ अपने चहेते एल्डरमेनो को जरूर राशि जारी कर दी कांग्रेस नगर निगम में सरकार बनते ही बड़े बड़े विकास के दावे किए थे लेकिन सब ढोल का पोल निकल गया 15 वार्ड की जनता आक्रोशित है ये 15 वार्ड चार विधानसभा को भी प्रभावित करते है जनता और कांग्रेसी इंतजार कर रहे है कि दो सरकार को बने हो गया अब कब मूलभूत सुविधा मिलेगी समय रहते अगर नगरी निकाय मंन्त्री ने इस ओर ध्यान नही दिया तो कांग्रेसियो का अपने वार्ड में रहना मुश्किल हो जायेग