राजीव गांधी के खेल रत्न अवार्ड के नाम के बदलाव का बदला संघ और भाजपा के महापुरुषों से लेंगे श्याम कश्यप।

बिलासपुर-राजीव ग़ांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलना मोदी की राजनैतिक अधःपतन की पराकाष्ठा है। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री श्याम कश्यप ने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान किया हो उन महान राजीव ग़ांधी के नाम से दिए जाने वाले खेल रत्न का नाम बदलना प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की छुद्रता है।जिनके की भी नेता ने देश की आजादी से लेकर एकता एवं अखंडताऔर उनके नवनिर्माण के लिए उंगली भी न कटाई हो ऐसे दल के नेता बलिदान और शहादत का अर्थ क्या समझेंगे। श्याम कश्यप ने कहा कि मेजर ध्यान चंद के प्रति इतनी ही श्रद्धा थी तो अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर बेहरमिपूर्वक नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने के बजाय ध्यानचंद स्टेडियम रख देते।श्याम कश्यप ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने स्व. राजीव ग़ांधी के नाम से दिए वाले पुरस्कार को बदलकर एक नई राजनैतिक परिपाटी की शुरुवात की है इसका परिणाम कालांतर में इन भाजपाई और संघी महापुरुषों के साथ भी होगा जिनका देश की आजादी में रंचमात्र भी योगदान नही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- सुरजूराम ठाकुर तहसील - दुर्गुकोन्दल , जिला कांकेर में…
Cresta Posts Box by CP