हाईकोर्ट अधिकारी,कर्मचारी संघ चार सूत्रीय मांगों को लेकर करेगा प्रदर्शन।

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अधिकारी / कर्मचारी संघ द्वारा आम सभा आयोजित की गई एवं सर्वसम्मति से निम्न मांगों पर हाईकोर्ट प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर शांतिप्रिय ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है : 1 . सहायक ग्रेड -1 का समर्पित किये गये 56 पदों का पुनः सृजन किये जाने बाबत् । कोरोना काल में लगातार अपनी सेवाएं देने पर भी कर्मचारी 16 % मंहगाई भत्ते से वंचित हैं इसके बावजूद भी कर्मचारी आर्थिक परिस्थितियों से जूझते हुए अपना कार्य का सम्पादन अनवरत कर रहा है एवं कुछ कर्मचारी कोरोना संकमण से कालकवलित भी हो चुके हैं ऐसी परिस्थिति में भी 3 वर्षों से भी अधिक समय से रिक्त पदों में पदोन्नति नहीं की जा रही है । अतः रिक्त सभी पदों पर तत्काल पदोन्नति किये जाने बाबत् । 3 . न्यायालयिन कर्मचारियों को न्यायिक अधिकारियों द्वारा गाली – गलौच एवं प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर विवश करने की घटना में बढ़ोतरी का विरोध बाबत् । संघ के अध्यक्ष जो अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के भी अध्यक्ष हैं के प्रति एडिशनल रजिस्ट्रार ( न्यायिक अधिकारी ) द्वारा किये गये दुर्व्यवहार पर संबंधित पर कार्यवाही कर स्थानांतरित किये जाने बाबत् । 4 ध्यानाकर्षण हेतु शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का स्वरूप निम्नानुसार होगाः 1 . 2 . दिनांक 11.08.2021 – काला फीता लगाकर कार्य का सम्पादन समस्त कर्मचारी करेंगे । दिनांक 12.08.2021 – अन्न त्यागकर अपने कार्य का सम्पादन करेंगे । दिनांक 13.08.2021 – कार्यालयीन समय के पश्चात् भी पूरी रात अर्थात 24 घण्टे लगातार अपना कार्य कार्यालय में रहकर सम्पादित करेंगे । 3 . उक्त विरोध प्रदर्शन से हाईकोर्ट का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा अर्थात कार्य प्रभावित नहीं होगा । इस बाबत् हाईकोर्ट प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-राजीव ग़ांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलना मोदी की…
Cresta Posts Box by CP