सबका डीएनए एक तो राजीव गांधी का खेल पुरस्कार से नाम हटाने का क्या मतलब। दो गले की बात अच्छी नही इससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपका चरित्र जाता है।

बिलासपुर- कभी विकास की बात कभी ,पेट्रोल डीजल एयर रसोई गैस की बात, फिर सबका डीएनए एक बताया जाता है।दरअसल आपको तय करना होगा आप कंहा पर है।आप जो कर रहे है उसके पहले आपको खुद पर विश्वास करना होगा। आप जनमत टटोलने के फिराक में कुछ भी सिक्का उछाल उछाल का परखना बंद करे ,ये वाला तूल पकड़ेगा ,भारत भावनाओ और पितृ पक्ष की परंपरा का देश है। ऐसे में नाम बदल कर सस्ती लोकप्रियता से बचना चाहिए ।हल्के फुल्के काम करके स्तर गिरेगा ही ,स्तर बढ़ाना है तो अपना स्टेब्लिसमेन्ट कम कर गैस और पेट्रोल के दाम कम करे , कार्यकर्ता के लिये कुछ करे गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कुछ करें।ये भारत है यंहा एक कमरे में परिवार के दस लोग सो जाते है इतने पर अगर कोई अपना आ जाये तो और खुश हो जाते है वो भी उसमें समा जाता है। इसलिए किसी के पितर का अपमान न हो उस समय तो और नही जब आप चिल्ला चिल्ला के कह रहे है कि सबका डीएनए एक है बाकी आप समझदार है अभी बाकी है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
भाजपा का राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण…
Cresta Posts Box by CP