बिलासपुर- प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने पांच दिनके सबसे छोटके सत्र को बेहद उपयोगी बताया है प्रभारी मंत्री ने कहा कि ये सत्र मेरी विधायकी और मंन्त्री काल का सबसे अच्छा कार्यकाल रहा।इसमे अनुपरक बजट भी पास हुआ काम की चर्चा हुई ।विपक्ष के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से सत्र चला विपक्ष के सहयोग बिना सत्र नही चल सकता सदन चलाने के लिए उनका सहयोग लेना पड़ता है संगठन एयर सत्ता के दो दो पद में रहने वालों के लिए प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि कई लोग खुद एक पद छोड़ रहे है कुछ धीरे धीरे छोड़ रहे है।वैसे दो पद में कोई रहे तो इसमे फर्क नही पड़ता।कोटवारों की जमीन बेचे जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा शिकायत नही मिली है मिलेगी तो कार्यवाई करेंगे।

