बिलासपुर- कानन पेंडारी में लगातार वन्य जीव मर रहे है। शुक्रवार को एक बायसन फिर मार गया ।वन मंत्री भले संवेदनशील न हो लेकिन प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने जरूर संवेदनशीलता दिखाई है। कानन के वन्य जीव की मौत के मामले में कहा हम कभी भी दौरा कर सकते अभी महापौर रामशरण यादव को बायसन की मौत अव्यवस्था के लिये जांच करने के लिए बोला गया है , महापौर मामले की रिपोर्ट देंगे रिपोर्ट के आधार पर जो जरूरी होगा करेंगे। इधर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने कानन के वन्य जीव की मौत को लेकर जांचकर रिपोर्टर मांगी है ।मैं रविवार को 11 बजे कानन पेंडारी जाऊंगा निरीक्षण करूंगा रिपोर्ट प्रभारी मंत्री को सौपूगा।

