बिलासपुर-कानन पेंडारी जु में फिर एक बायसन की मौत।हो गई है।बुखार से बायसन की मौत हो गई है । सैकड़ो कर्मचारी और डॉक्टर की टीम के दावे के बीच बायसन की मौत हो गई ,22 हिरण की मौत के मामले में कानन पेंडारी तक राजनीतिक दौरा करने वाले वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पता नही है ,हिरण की मौत के मामले में राजिस्ट लेजाने वाले वन मंत्री अभी वन्य जीवो के दोषी को अभी दंड नही दे पाए है।एक साल में 10 से ज्यादा वन्य जीव मर गए लेकिन बिलासपुर की तरफ उन्होंने देखा भी नही। डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि बायसन को मौसम के कारण बुखारा आ गया था इलाज किया गया लेकिन बच नही पाया,बिसार रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है रिपोर्ट आने के बाद कारण का पता चलेगा

