बिलासपुर- कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता संतकुमार नेताम ने विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा सदन में माफी मांगने पर नाराजगी जताई है ।अखिल भारतीय आदिवासी विकास के प्रदेश अध्यक्ष संतकुमार नेताम का कहना है कि बृहस्पति सिंह को माफी नही मांगना था इससे समाज का अपमान बृहस्पति सिंह ने कियाहै। लोकतंत्र है लोकतंत्र में सब को सामान अधिकार है। परिषद के अध्यक्ष संतकुमार नेताम ने कहा कि मैंने इस मामले में बृहस्पति सिंह को फोन लगाया था लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया न बाद में फोन का जवाब दिया। बृहस्पति सिंह ने समाज का अपमान किया है जबकि इस मामले परिषद के देश भर के पदाधिकारियों ने वस्तु स्थिति जानने के लिए मुझसे बात की।

