बिलासपुर- कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के फोटो पर पैर रखकर सेल्फी लेने वाला सहायक उद्यान संचालक सतीश पांडे को संचालक उद्यानिकी ने सस्पेंड कर दिया है जांजगीर चांपा जिले के सहायक संचालक उधानिकी को शासन ने निलबिंत कर दिया , सतीश पांडे का मंन्त्री पर पैर रख कर फोटो वायरल होते ही शासन ने सहायक संचालक को सस्पेंड कर दिया है।सहायक संचालक मंन्त्री के फोटो पर पर रखने की फोटो जांजगीर से वायरल होते होते मंन्त्री तक उनके समर्थकों ने पहुंचा दी ।बस फिर सहायक संचालक को निपटने में संमय नही लगा ।जांजगीर चांपा पहले गरमाया हुआ है और अब फिर सुर्खियों में है।

