बिलासपुर- सप्ताह भर पहले हुई चोरी का खुलासा रतनपुर पुलिस ने किया है । चोरी के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी 1. ईश्वर सुर्यवंशी पिता जगन्नाप सूर्यवंशी। 25 साल सरकण्डा 2. निश्चल सुर्यवंशी पिता प्रगु राम सुर्यवंशी छा 30 साल साविल भुट थाना कोनी 3. अजित कुमार सुर्यवशी ती टन्टू पिता हुलास राम सुर्यवंशी या 22 साल मोपका ,शाक्ति सुर्यवंशी पिता श्रवण कुगार सुर्यवंशी उग 25 साल सरकण्डा 6. अमर कुमार सुर्यवंशी पिता मद कुमार सुर्यवंशी उस 28 साल मोपका 6. मनोज कुमार साझे पिता दशरथ साण्डे उस साल मोपका 7. रानू शुमार सुर्यवंशी पिता महेत्तर राम सुर्यवंशी उस 28 साल मोपका अप्टो -21 नग मोबाईल विभिन्न कंपनीयों के नाम नियो 16 नग चार्जर , 10 नग भ्यु सील मो.फोन बैटरी , गोमा युएसबी केबल 18 नग , अनुसूख हैकफोन 02 भग , ब्लुटूथ स्पीकर बडे 04 नग , छोटे स्पीकर 10 नग , 3 नग कलाई घडी , 0 नग चश्मा नग बेल्ट चमडे कार नग पर्स , 01 नग रिपेयरिंग सोल्डर मशीन , इयर फोन 08 नग , बडे हेडफोन 02 नग , चार्जर लीड 01 नग , सीसी कैमरा 01 नग , कटर मशीन 01 नग ( चोरी में प्रयुक्त ) , 02 मोटर सायकल, ग्राम भरारी का सुनील सुर्यवंशी मिता सोलाल सुर्यवंशी माने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24-25.07.2021 के दरम्यानी रात ग्राम भरारी स्थित उसकी दूकान अधात बोरों द्वारा सटर को कटर मशीन से काटकर एवं ताला तोड़कर चोरो ने नये पुराने मोबाईल फोन व मोबाईल दुकान से संबंधित अन्य बहूत से सामान जैसे चार्जर , स्यीकर , युएसबी , हेडफोन एंव अश्मा पढी बेल्ट इत्यादी विकी के लिए रखा हुआ सामान चोरी हो गया है . अपराध पंजीयाद कर इसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने चोरी की गंभीरता को देखते हुए अति पुलिस अधीक्षक यामीण रोहित झा , एसडीओपी कोटा रश्मित कौर चावला वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाने के टीम ने सर्वप्रथम सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये तो भरारी स्थित एक दूकान के सीसीटीकी कैमरे में 02 मोटर सायकलों में 04 लोग जाते हुए दिखे , आसपास के अन्य सीसीटीवी की भी पड़ताल की गई साथ ही साथ मोटर सायकल की हुलिये के आधार पर गुखचीर लगाया गया । इस पुरे मामले में सायबर सेल की भी मदद ली गई । मामले में संदिग्धअजीत कुमार से पुछताछ की गई तो एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ । आरोपी ईश्वर सुर्यवंशी , निश्चल सुर्यवंशी , अजीत कुमार सुर्यवंशी , शक्ति कुमार सुर्यवंशी इन सब लोगो ने मिलकर लोहे की कटर से शटर काटके चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी के माल को अपने दोस्तों अगर कुमार सुर्यवंशी , मनोज साण्डे व रामकुमार सूर्यवंशी को सामान बिकी हेतू ना बताया , सभी आरोपीयों को धारा 457 , 380 , 411,34 भादवि के तहत् गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी का समस्त माल ( कुल कीमती लाख रूपये ) बरामद किया गया है एंव घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकले व लोहे की कटर मशीन भी जप्त गई है आरोपियों को आज न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जायेगा । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में रतनपुर थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह व प्रआर , प्रवीण पाण्डेय , सत्येन्द्र सिंह , आरक्षक रामलाल सोनवानी , सचिन तिवारी , कृष्णा मार्को रामाधीर टोप्पो व सायबर सेल प्रभारी कलीम खान व राकेश बंजारे एंव सरकण्डा पुलिस की भूमिका प्रमुख रूप से रही है ।

