बिलासपुर- पांच दिन के विधानसभा सत्र में विपक्ष साथ साथ रहा।सदन की कार्यवाई बृहस्पति सिंह के इर्दगिर्द रह गई ,मीडिया को बेतुका मसाला मिल गया कीमती सत्र में विपक्ष मूकदर्शक से रह गया ,जिस बात से जनता का फायदा नही था वोकीमती सदन विपक्ष ने गंवा दिया।लोकहित के मसले पर चर्चा भी ढंग से विपक्ष नही कर पाया ।क्या करें विपक्ष के पास संख्या भी नही है इसलिए भी विपक्ष कमजोर है। अकेले नेता प्रतिपक्ष भी कितना बोझा उठाएंग। सरकारी ने शांतिपूर्ण माहौल में अनुपरक रख कर अपना काम कर लिया योग्य राजनेता अपना काम निकलना जानते है । बीजेपी के पास कोई ठोस लाइन लेंथ नही है। इसका लाभ जमीन के से जुड़े अपनी योजना से किसानों और आम लोगों के बीच पैठ जमाने वाले किसान नेता सीएम बघेल बखूबी उठा रहे है।भूपेश सरकार के लोकहित के ऐसे कई फैसले निर्णायक है।उसी की तर्ज पर अब मोदी शाह भी सहकार की ओर बढ़ रहे है।

