बिलासपुर- आई जी रतनलाल डाँगी दो तारीख को रेंज के आई जी एसपीस की क्लास लेने वाले है अच्छा अच्छा रहा तो मिलेगा गुड वरना नाराजगी झेलनी पड़ सकती है पहले बीलासपुर रेंज के एसपीस की क्लास लगेगी फिर सरगुजा रेंज के एसपीस की क्लास लगेगी सरगुजा रेंज के एसपीस की क्लास 5 तारीख को लगेगी , डाँगी पेंडिंग मामलों और अवैध कारोबार रोकने में एसपीस ने क्या किया इस पर पैनी नजर रहेगी।थानों की हालत और वेवचन पर नजर डालेंगे ,कई थानेदारों की शिकायत है उस पर एसपीस में कई किया इस पर भी सवाल किया जायेग चुकी आई जी से ऊपर वाले सवाल जवाब करते है स्वाभाविक है कि आई रेंज के एसपीस की क्लास लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे और रिपोर्ट एसपीस की आगे भी जाएगी इसलिए एसपीस सावधान।

