अरपा भैसाझार ज़मीन अधिग्रहण में जांच का दायरा बढेगा। जलसंसाधन के कुछ अधिकारियों पर आएगी आंच।

बिलासपुर-अरपा भैसाझार के नहर के लिये जमीन अधिग्रहण में जांच अब जलसंसाधन की तरफ जाते वाली है ।तत्कलीन ई ई अशोक तीवारी ,एसडीओ द्विवेदी और उप अभियंता आर जी राजपूत प्रभार के समय क्कम हुआ ।मामला जलसंसाधन मंन्त्री के पास भी गया है लेकिन कुछ हुआ नही ।नहर का एलाइनमेंट बदल गया जलसंसाधन ने इस पर आपत्ति नही की ।22 का मुवायजा 48 करोड़ पहुंच गया ।हेक्टेयर की बजाय वर्गमीटर में जमीन का मुवायजा बाट दिया गया कलेक्टर ने अभी तत्कलीन पटवारी और वर्तमान आर आई मुकेश साहू को सस्पेंड कर दिया है जमीन अधिग्रहण में कलेक्टर ने बताया हैबकी जांच अभी बाकी है जागे की जांच के आधार पर कार्यवाई की जाएगी जालझाड़ू डॉट कम ने मामले को सबसे पहले उठाया है ।इसमे आगे भी जांच और सरकारी पैसे की बंदरबांट कोलेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही जांच इस बाबत पर है कि आखिर कैसे जलसंसाधन विभाग ने सरकारी जमीन का मुवायजा बाट और अपने लोगो पवन अग्रवाल के परिवार और डॉक्टर माया दुबे जैसों को क्रोफ़ो बाट दिए अभी बस इतना ही आगे खबर बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- खाद्य मंन्त्री ने धान के उठवा के सवाल पर…
Cresta Posts Box by CP