बिलासपुर- खाद्य मंन्त्री ने धान के उठवा के सवाल पर जवाब दिया कि 2020 21 का 13.92 लाख टन संग्रहण केंद्र में 2 .10 सोसायटी में है जिसकी कस्टम मिलिंग जारी है।धमतरी के 89 उपार्जन केंद्र के माध्यम से 4.27 लाख टन धान का महिम उपार्जन किया गया । इसमें 3.38 लाख टन राइस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए उठाया गया है । वर्तमान में जिले में करे उठाव के लिए धान शेष नहीं है । खाद्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विभाग कहता है कि सहकारी कि समिति इसकी भरपाई करेगी , वहीं समितियों का कहना है कि परिवहनकर्ता के द्वारा धान का उठाव नहीं करने से धान सूख रहा है । सरगुजा , राजनांदगांव , महासमुंद में धान का उठाव नहीं हो रहा है । सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है । चर्चा के बाद विपक्ष के विधायकों ने मंत्री पर जवाब नहीं देने का आरोप बर्हिगमन किया ।

